प्रवेश लाल यादव की फिल्म इज्जत घर की उनके गांव पर ही हो रही शूटिंग

0
892

शादियाबाद /गाजीपुर :- भोजपुरी के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव और प्रवेश लाल यादव इन दिनों गांव पर आए हुए हैं क्योंकि गांव पर ही उनकी एक फिल्म इज्जत घर की शूटिंग चल रही है दिनेश लाल यादव ने बताया कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी फिल्म है और सामाजिक फिल्म है फिल्म का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना है उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक ग्राम प्रधान है जो ग्राम के विकास में जितने भी योजनाएं आती हैं योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाता है और जो भी सरकार के द्वारा राशि दी जाती है वह खा जाता है फिल्म में ग्राम प्रधान की पत्नी का किरदार निभा रही मशहूर अभिनेत्री श्वेता बर्मा है जो अपने ही पति के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती हैं और सभी ग्रामीणों को उनके हक अधिकार दिलाने की बात करती हैं इस दौरान भोजपुरी फिल्म के दिग्गज खलनायक का रोल निभाने वाले संजय पांडे और बहुत सारे कलाकार उपस्थित रहे फिल्म की शूटिंग देखने के लिए दूर-दूर गांव के लोग इकट्ठा हुए थे।

के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In