बरहनी ब्लॉक के नेवादा गांव में किया गया दौड़ का आयोजन

0
193

नागपंचमी पर्व के शुरू अवसर पर ग्राम सभा नेवादा में 400मीटर 800मीटर और 1600मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह , सिधनाग्राम प्रधान सोनू सिंह,व नेवादा ग्राम प्रधान चुन्नू मौर्या द्वारा किया गया। जिसमें
400मीटर में प्रथम स्थान राहुल विश्वकर्मा (बगही) द्वितीय स्थान शिवम कुमार (बगही) तथा तृतीय स्थान अजय यादव ने जीता । 800 मीटर में सत्यम पाण्डेय(मैंढ़ी) द्वितीय स्थान जितेंद्र यादव(काजीपुर) ने जीता
और 1600 मीटर रेस में सत्यम यादव (कसवर) तथा द्वितीय स्थान मोहित सिंह(नेवादा) ने जीत हासिल किया विजयी खिलाड़ियों को टी शर्ट शिल्ड के साथ 2000₹ तथा 1000₹का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह, सिधना ग्राम प्रधान सोनू सिंह, नेवादा ग्राम प्रधान चुन्नू मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान गुड्डू पांडेय, संतोष सिंह, रामचन्दर सिंह, श्यामनारायन यादव उपस्थित रहे।
चन्दौली: बरहनी ब्लॉक सतीश सिंह केमास न्यूज

In