गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना अंतर्गत एसएचओ विहीन चल रहा थाने पर राजेश त्रिपाठी ने कार्यभार संभाला और कहा क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कटिबद्ध हूं।इसमें कोई भी व्यक्ति अनुशासनहीनता अगर करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा एवं हम अपेक्षा करते हैं कि क्षेत्र की जनता हमारा साथ देगी
ब्यूरो रिपोर्ट— के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन
In