जौनपुर- थाना अंतर्गत महाराजगंज पुलिस चौकी एबीएस के क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं घटित हुई प्रार्थी संतोष कुमार उपदेश टाइम समाचार पत्र का ब्यूरो चीफ होने के कारण एबीएस चौकी इंचार्ज के बगल में पशु अस्पताल में चोरी की घटना बाल विकास परियोजना कार्यालय में कनिष्ठ पद पर तैनात शैलेंद्र पांडे के आवास में चोरों का तांडव एबीएस पुलिस चौकी के थोड़े बगल मेन रोड पर महिला के साथ चयन स्केचिंग दिन 12:00 बजे घटना कई दर्जनों घटनाएं के संबंध मेंजिसकी मैंने अपने चैनल अपने पेपर उपदेश टाइम समाचार पत्र में खबर प्रकाशित कई बार किया इसी को रंजिश रखते हुए एबीएस चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र सिंह ने पत्रकार के गांव के विपक्षी अजय पुत्र मुरली साजिशकर्ता यदुवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह से मिलकर हमला करवाया 8 दिसंबर 2022 को घटना सुबह 9:00 बजे प्रार्थनीय अपने घर से रोज की तरह न्यूज़ कवर करने के लिए जा रहा था चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र यदुवेंद्र प्रताप सिंह के षड्यंत्र से प्रार्थी को मारा पीटा गया हमला किया गया जान से मारने की धमकी दिया गया इस संबंध में प्रार्थी द्वारा तुरंत पुलिस 112 को सूचित किया थाना अध्यक्ष महाराजगंज को भी शिकायत पत्र दिया गया थाना अध्यक्ष महाराजगंज को भी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया गया थाना अध्यक्ष ने सीधा कह दिया कि चौकी प्रार्थना पत्र दो प्रार्थी द्वारा कहा गया कि चौकी इंचार्ज भी आरोपी है ऐसी स्थिति में हम चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र ना देकर सीधे ऑनलाइन कर दे रहे हैं उसके बाद 9 दिसंबर 2022 को भी प्रार्थी के साथ जब घटना हुआ तो प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई उपरोक्त मामले को ऑनलाइन पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र जिसका संदर्भ संख्या400194220 70849 जिसमें आरोपी हरिश्चंद्र सिंह चौकी इंचार्ज यादवेंद्र प्रताप सिंह आरोपी अजय के खिलाफ सूचनाएं दर्ज कराई गई थी उल्टा हरीश चंद्र सिंह से ही जांच कराई गई अपने बचाव में पीड़ित पत्रकार के खिलाफ 116/10 7 की कार्रवाई कर दी गई उल्टा हरिश्चंद्र सिंह एबीएस चौकी इंचार्ज विपक्षी से मिलकर फर्जी तरीके विपक्षी के सगा भौजाई भतीजा गवाह बनवाकर रिपोर्ट रिपोर्ट बना दी विपक्षी के भतीजा से पूछा गया तो उसने कहा कि हमने कहीं किसी प्रकार से कोई गवाह नहीं दिया इस प्रकरण में उपरोक्त प्रकरण में मैंने क्षेत्राधिकारी बदलापुर को भी अवगत कराया चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र द्वारा इस प्रकार से साजिश करके इनके कारनामों के खिलाफ जो खबर लगाता है तो वह गांव के किसी भी विपक्षी से मिलकर पहले हमला कर आते हैं दुबारा से मिलकर उल्टा 116/107करवा देते हैं थाना महाराजगंज पुलिस चौकी एबीएस हरीश चंद्र सिंह से जब पत्रकार भी पीड़ित हैं महाराजगंज के पत्रकार पंकज बिंद भी खबर प्रकाशित किए थे चौकी इंचार्ज के कारनामों के खिलाफ उनको भी 151 में विपक्ष से मिलकर उपजिलाधिकारी बदलापुर के यहां भेजा गया था पत्रकार सरोज मिश्रा कई बार खबर प्रकाशित किए चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र के खिलाफ चौकी इंचार्ज इनको भी फर्जी मुकदमों में फंसाने की भी धमकी बार-बार देते रहते हैं तो आम जनमानस कितना पीड़ित होगाचौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र एबीएस चौकी से रहते हैं दिन भर गायब फरियादी भी होते रहते हैं परेशान पीड़ित पत्रकार संतोष कुमार एबीएस चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र उपरोक्त उनके सहयोगियों द्वारा कभी भी प्रार्थी की हत्या कराई जा सकती है जिस संदर्भ में पीड़ित पत्रकार ने जनसुनवाई जिसका संदर्भ संख्या40019423000944 पुलिस अधीक्षक महोदय को दिनांक 6 जनवरी 2023 को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें प्रार्थी की हत्या कराने की साजिश में चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र यदुवेंद्र प्रताप सिंह अजय आदि सहयोगी मानी जाएंगी अब आगे देखना है उपरोक्त मामले को पुलिस विभाग किस तरफ से लीपापोती करती है ।
थाना महाराजगंज पुलिस चौकी एबीएस हरीश चंद्र पत्रकारों क्या कर रहे हैं उत्पीड़न
In