शादियाबाद/गाजीपुर :- थाना शादियाबाद क्षेत्र के सिधार चट्टी पर दिनदहाड़े फिनो बैंक मित्र से नकाबपोश बदमाशों ने 50000 रुपया लूट लिया बताते चलें कि सिधार चट्टी पर चितरंजन कुशवाहा प्राइवेट बैंक फिनो मित्र हैं जो आधार कार्ड से पैसा लेनदेन करते हैं हर दिन के भांति वह दुकान पर आए हुए थे किसी जरूरी काम पड़ जाने के कारण घर चले गए और अपने छोटे भाई गौतम कुशवाहा को सारी जिम्मेवारी सौंप दिए तभी दोपहर 12 बजे नकाबपोश बदमाश असलहा लहराते हुए दुकान में घुस गए और घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गए सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंचे मामले की छानबीन करने लगे तभी कुछ देर बाद एसपी डॉओपी सिंह और भुड़कुडा क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कहा कि जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्त में होंगे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार