मियां का पूरा गाँव में माँ व बेटी की हत्या का हुआ खुलासा पूर्व की बहू ही निकली हत्यारन

0
370

करछना औधोगिक :मंगलवार की रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां के पूरा गांव में धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या कर दी गई थी जिसकी हत्यारन निकली घर की बहू। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां का पूरा गांव में मंगलवार की रात मां बेटी सहित पिता के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया । जिसमें मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी और पिता जीवन और मौत से जिले के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में जूझ रहा है । जिसकी सूचना पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अवस्था में पड़े पिता को अस्पताल में भर्ती कराया । जबकि बताया जाता है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां पूरा गांव निवासी बजरंग बहादुर की पूर्व बहू सलोनी देवी ने अपने दो सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात ननद सास और ससुर की हत्या की साजिश रच डाली । जिसमें सास और ननद की मौके पर मौत हो गई और ससुर जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है । जबकि सुबह लोगों को जब यह जानकारी हुई तो हत्या की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । जिसमें अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल मृतकों के घर पहुंच कर परिवार को ढाढस बंधाया और उप जिलाधिकारी करछना तथा पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दिया की अगर 48 घंटे के अंदर हत्या में लिप्त आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तो अपना दल आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा । इस बात से पुलिस प्रशासन सकते में आ गयी । वही थाना अध्यक्ष औद्योगिक ने तत्काल टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिसमें बजरंग बहादुर पटेल की पूर्व बहू सलोनी देवी पत्नी रामबाबू पटेल निवासी भस्मा थाना करछना तथा सोमनाथ बिंद पुत्र स्वर्गीय रामबरन बिंद निवासी चक पूरे खुर्द मियां का पूरा थाना औद्योगिक तथा अशोक कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी मनकवार थाना घूरपुर को शनिवार को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया । थाना अध्यक्ष औद्योगिक संजीव कुमार चौबे, चौकी प्रभारी युनाइटेड मनोज कुमार तथा उप निरीक्षक विनायक कुमार गुरुदेव, हेड कांस्टेबल कलामुद्दीन अहमद और एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते 48 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया गया । इस बात को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन का सराहना किया ।

प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

In