अम्बारी:-आजमगढ़/फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस चौकी अम्बारी ग्राम कटार निवासी यशोधरा देवी पत्नी स्व० प्यारेलाल का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान के द्वारा मुझे आवास मिला था वही छत कि ढलाई करवाने के लिए सरकारी चकरोड खड़ंजे से सीमेंट बालू गिट्टी आदि मैटेरियल ट्रैक्टर से अपने घर पर मंगवा रही थी कि पुरानी रंजिश के कारण रामदुलार पुत्र तपसी,नीतीश कुमार,विनीत कुमार, ने ट्रैक्टर को रोक दिया मैटेरियल से लदा ट्रैक्टर को यशोधरा के घर तक जाने नहीं दिया जा रहा था कि रामदुलार खड़ंजे पर ईंट गाज रखा था विधवा महिला यशोधरा देवी ने रामदुलार से हाथ जोड़कर विनती कर कहा ट्रैक्टर को मेरे घर तक जाने दीजिए इसी बीच विनीत कुमार ने अश्लील गाली देने लगा। दोनों पक्षों में झड़प हो गई । रामदुलार पुत्र स्व० तपसी,विनीत कुमार, नीतीश कुमार, व संदीप कुमार, निवासी अम्बेडकर नगर और रामदुलार के रिश्तेदार नीतीश के दोनों मामा जिनका नाम अज्ञात है। व सत्यभामा देवी, रीया, महिमा, समिता, सारिका आदि। लोगों के द्वारा विधवा महिला यशोधरा व पुत्री अंजलि जो कि वी० ए० तृतीय वर्ष की छात्रा है जिनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर कपड़ा फाड़ दिया गया। वहीं नाबालिग पुत्र अंकित को मां बहन बेटी की अश्लील गाली गलौज देते हुए तीनो मां बहन बेटे पर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर मारने पीटने लगे जिससे गंभीर चोटें भी लगी है मौके पर कुछ रिश्तेदार व गांव के लोग बीच बचाव करने पहुंचे । चंदू पुत्र फेकू, संदीप पुत्र अशोक, को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया मौके पर 112नंबर पुलिस पहुंची जिनके द्वारा दोनों पक्षों को पुलिस चौकी अम्बारी लाया गया। और 151 में चालान किया गया वही बीच-बचाव कर रहे गांव के चंदू पुत्र फेकू,संदीप पुत्र अशोक,व यशोधरा देवी पुत्री अंजली पुत्र अंकित कुमार को लगे हुए चोट का मेडिकल मुआइना व लिखित तहरीर देने के लिए कोतवाली फूलपुर जा रहे थे कि रास्ते में खंजाहांपुर स्कूल के पास पहुंचे ही थे की अचानक दो बाइक सवार 5 लोगों ने हाथ में लिए लाठी डंडे व लोहे के रॉड से चलती बाइक पर बैठी अंजलि यशोधरा अंकित चन्दू व संदीप पर पुनः जानलेवा हमला कर दिया बाइक रोड के किनारे गिर पड़ी साथ में लिए पैसा भी छीन लिया बेटी के साथ छेड़-छाड़ कर कपड़ा फाड़ दिया मौके पर शोर मचाता देख दो बाइक सवार पांचो बदमाश भाग निकले । पीड़िता का मेडिकल मुआइना करवा कर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए लिखित तहरीर दे दिया गया है।
फूलपुर संवाददाता