जौनपुर शाहगंज- विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शाहगंज में महा छठ पर्व महोत्सव काफी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष यादव और उनका पूरा परिवार तथा क्षेत्रीय लोगों ने साथ विशेष उत्साह के साथ त्यौहार मनाया। डॉ यादव ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस महान पर्व के दूसरे दिन यानी मंगलवार को श्रद्धालु दिनभर निराहार रह कर सूर्यास्त होने के बाद श्रद्धालुओ ने शाम को भगवान सूर्य की ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाएगा। पर्व के तीसरे दिन बुधवार को छठव्रती शाम को नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर सूर्य के पश्चिम में अस्त के समय अर्घ्य अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के चौथे दिन यानी गुरुवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा और इसके बाद व्रती फिर अन्न-जल ग्रहण कर ‘पारण’ करेंगे। इस पर्व में क्षेत्र की बहनों माताओं और तमाम पुरुषों ने भी हिस्सा लिया। जिसमें डॉ यूoबीo यादव, डॉ सुभाष चंद्र यादव ,मनीषा यादव, श्याम यादव, ज्योति यादव ,कांति देवी पूर्व सभासद, डॉ आलोक कुमार यादव।, नीतू यादव आदि आदि लोगों ने इस पर्व में शमिल रहे l
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट
In