थाना सिकरारा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को तमंचा कारतूस व नाजायज गांजा के साथ किया गिरफ्तार

0
0

 

जौनपुर
श्री अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन तलाश वांछित के चांदपुर नहर पुलिया के पास मौजूद थे कि हम पुलिस वाले आपस में खड़े हो कर वार्ता कर ही रहे थे कि इतनें में एक व्यक्ति दुदौली के तरफ से आ रहा था हम पुलिस वालो को मो0 सा0 के हेड लाईट की रोशनी में खड़ा देखकर एकाएक वह भागना चाहा की शक होने पर हम पुलिस वाले तेजी से कार्यवाही करते हुए पकड़ लिए, पकड़े गये अभियुक्त का नाम अंकित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी मुकुन्दीपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर है। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यावाही की रही है। को हिरासत पुलिस मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.अंकित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी मुकुन्दीपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-180/22 धारा-8/20 N.D.P.S Act थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-181/22 धारा-3/25 A. ACT थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-379/19 धारा-379/411 भादवि0 सिकरारा जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-348/20 धारा-380/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-223/20 धारा-3/25 A. ACT थाना लाइनबजार जनपद जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-212/20 धारा-8/20 N.D.P.S Act थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-213/20 धारा-3/25 A. ACT थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
8.मु0अ0स0-297/19 धारा-381 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस।
2.01 किलो 650 ग्राम नजायज गांजा।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य–*
1.विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 विजय शंकर यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 संजय कुमार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4.का0 शंहशाह आलम, हे0का0 विरेन्द्र प्रसाद, का0 रामप्रवेश चौहान, का0 संदीप शर्मा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

In