शाहगंज-बलियां पैसेंजर ट्रेन के चलाए जाने से आम जनमानस में राहत

0
111

फूलपुर/शाहगंज बलियां पैसेंजर ट्रेन के चलाए जाने से आम जनमानस में हर्ष व राहत आज खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुचने पर समाजसेवियों द्वारा ट्रेन के लोको पायलट, स्टेशन अधीक्षक को माला पहनाकर एवं मीठा खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोविन्द कुमार यादव ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को चलाये जाने की मांग कई बार की गयी इस ट्रेन के चलने से छात्र, किसान, अधिवक्ता, नौकरीपेशा, महिला, व्यापारी, दिव्यांग आदि लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल से इस ट्रेन को सुबह 7:00 बजे शाहगंज से चलाए जाने की मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीलाल यादव, मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभारी इंद्रपति सिंह सेवक, गोविंद कुमार यादव, चंदन कुमार हलवाई, सुशील जायसवाल, आदर्श वर्मा, विशाल यादव, अवधेश जायसवाल, प्रतीक राय, पंकज यादव, रवि सैनी, प्रदीप पाल, राहुल मिश्र, अजय गुप्ता, अर्पित बरनवाल, हिमांशु मौर्य, शिवम श्रीवास्तव, अंकित विश्वकर्मा, चन्दन गुप्त, कृष्ण कुमार प्रजापति, पंकज बिन्द, आदि लोग भी उपस्थित रहे।

In