आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के निर्देशन में तथा संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर अपराध के आदेशानुसार एवं उपस्थिति में आज दिनांक 01.10.23 को जनपद आजमगढ़ में पुलिस लाइन सभागार में cytrain पोर्टल cytrain.ncrb.gov.in पर ट्रेनिंग करायी गयी । समस्त थाना से नामित कुल 93 अधि0/कर्म0गण जिनका साईट्रेन पर एनसीआरबी से आईडी पासवर्ड बनवाया गया है सभी अधि0/कर्म0गण को मोबाईल में यूजर आईडी एवं पासवर्ड से साइट्रेन आईडी लागिन करायी गयी तत्पश्चात पासवर्ड चेंज कर ट्रेनिंग प्रारम्भ की गयी । प्रशिक्षण के क्रम में सभी पाठ्यक्रम (रेस्पोंडर ट्रैक, फोरेंसिक ट्रैक, इन्वैस्टिगेशन ट्रैक, इंटेलिजेंस ट्रैक, प्रबंधन ट्रैक, मैनेजमेंट ट्रैक, न्यायपालिका / अभियोजन ट्रैक, Cybercrime Awareness for Police Officers आदि) के बारे में अवगत कराया गया जिसमें रेस्पोंडर ट्रैक: बेसिक कोर्स पाठ्यक्रम में विस्तार से सभी 07 माड्यूल को प्रोजेक्टर के माध्यम से चलाया गया जिसमें सभी मोड्यूल में वीडियो चलाकर प्रशिक्षण प्राप्त की गयी जिसमें हर मोड्यूल में मूल्यांकन भी किया गया । इसके साथ ही एटीएम फ्राड के केस स्टडी को वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त की गयी । प्रशिक्षण के क्रम में साईबर सेल में नियुक्त आरक्षी सत्येन्द्र यादव द्वारा साइट्रेन पोर्टल के साथ साथ विवेचना सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी एवं एनसीआरपी पोर्टल प्रशिक्षण जिसमें एनसीआरपी लॉगिन, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ( साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in ), होल्ड एमाउण्ट को बैंको से ताल मेल स्थापित कर कैसे पीड़ित के खाते मे वापस कराया जाए, म्यूल एकाउण्ट वेरिफिकेशन, साइबर वालेण्टियर वेरिफिकेशन व फ्राड में संलिप्त मोबाइल नम्बर व बैंक एकाउण्ट ब्लाकिंग व साइबर जागरूकता अभियान, मुकदमें में साक्ष्य संकलन सम्बन्धी व निस्तारण में सहयोग व अन्य साइबर सम्बन्धी जानकारी दी गयी
फूलपुर/पुलिस लाइन आजमगढ़ सभागार में साइट्रेन NCRB गवर्नमेंट पोर्टल की कराई गई ट्रेनिंग
In