मनिहारी/गाज़ीपुर:- खबर थाना शादियाबाद के मनिहारी गांव की है बताते चलें कि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति के द्वारा रास्ता ना दिए जाने पर विरोध कर रहे हैं आए दिन जब कोई रास्ते से जाता है तो गाली गलौज करते हैं जिसे ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है जिसे लेकर गांव में एक समस्या बनी हुई है हर कोई परेशान है यह मामला प्रशासन को अवगत कराया गया पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है मौके पर बबलू ,रुदल कमलेश ,मंजू देवी ,तारा देवी, शांति देवी, रानी देवी , ज्ञानेंद्र,उपेन्द्र, सूरज, किशोरी राम, इत्यादि लोग रहे