चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0
69

सरैला/गाजीपुर जिला के जमानियां थाना अंतर्गत सरैला गांव के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं प्रभारी निरीक्षक जमानियां के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने व क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु व0उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र मय हमराहियान द्वारा चलाये जा रहे, चेकिंग के क्रम मे सरैला चट्टी से सरैला गाँव को जाने वाली रोड पर अभियुक्त नुमान खान पुत्र मो0 मेराज खान निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल वाहन पैशन प्रो बिना नम्बर चेचिस नम्बर MBLJA12ACGGD04046 तथा इन्जन न0 JA12ABGGD06125 बरामद की गयी ,उक्त वाहन के चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/22 धारा 379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज,
गाजीपुर

In