गाजीपुर 15 जनवरी, 2022 (सू0वि0)- अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ने उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद एवं
जमानियॉ/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/रिटर्निग आफिसर जनपद गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर बताया है कि वर्षा/बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से मतदेय स्थलों के भवनों में संशोधन किया गया है जिसमें 377-जहूराबाद में वर्तमान में अनुमोदित मतदेय स्थल संख्या 125- पंचायत भवन मरदानपुर एवं 192-प्रा0पा0डुमराव उर्फ भटवलिया(खजुहा), 378-मोहम्मदाबाद में मतदेय स्थल संख्या 58-पूर्व मा0 वि0 सुल्तानपुर (उ0छोर) एवं 59-पूर्व मा0 वि0 सुल्तानपुर (द0 छोर), तथा 379-जमानियॉ विधानसभा में वर्तमान अनुमोदित मतदेय स्थल की संख्या 185-प्र0वि0 देवइथा। उक्त अनुमोदन के उपरान्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 379-जमानियॉ में मतदान स्थलो की संख्या यथावत रहेगी, परन्तु मतदान केन्द्रो की संख्या 193 के स्थान पर 194 हो जायेंगे। शेष विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान स्थलों एवं मतदान केन्द्रो की संख्या यथावत रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट—- के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
अपर जिलाधिकारी (वि/राO)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्षा/बाढ़ से छतिग्रस्त मतदान स्थलों के भवनों का किया संशोधन
In