विकासखंड रेवतीपुर के नारायण गंगा ग्राम में चलाया गया स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों के साथ युवा मंडलों ने शत-प्रतिशत मतदान कराने का लिया संकल्प

0
139

गाजीपुर 15 जनवरी, 2022 (सू0वि0)- नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में विकासखंड रेवतीपुर के नारायणपुर गंगा ग्राम में युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही ग्रामीणों के साथ युवा मंडलों ने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रतिज्ञा भी ली। जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने कहा कि युवा सप्ताह 12 जनवरी से 19 जनवरी के अंर्तगत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा घाट के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें गंगा दूतों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर देश भर में लाखों युवा सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ भारत बनाने के प्रति अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकांक्षा राय, हर्षवर्धन राय ,गंगा दूत इंद्रजीत यादव ,प्रिंस, आकाश आदि लोग उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In