बरहपुर ग्राम में स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव मिला

0
131

बरहपुर/गाजीपुर जिला के नंदगंज थाना अंतर्गत बरहपुर ग्राम में स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.8.2022 को समय 7:30 बजे सायं सूचना मिली की थाना नंदगंज क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर ग्राम के सावित्री स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव जिसका नाम सत्यम सिंह ग्राम नारी पचदेवरा थाना करंडा उम्र करीब 24 वर्ष मिली है मौके पर थाना प्रभारी नंदगंज व फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया प्रथम दृष्टया मृतक के सिर में गंभीर चोट का निशान होना पाया गया है पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है टीमों का गठन कर दिया गया है प्राप्त तहरीर के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही संबंधित थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हैं।

जय प्रकाश चंद्रा,

सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In