फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग – जिला अध्यक्ष बीएसपी

0
85

जखनिया/गाजीपुर:- भुडकुडा कोतवाली के अंतर्गत सोम्मर राय में बीते दिन पूर्व में हुई हत्या पंकज कुमार के मामले में बीएसपी जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती ने परिवार से मुलाकात किए और फरार चल रहे आरोपी को कोतवाल शिव प्रताप बर्मा से जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि वर्तमान सरकार में जिस तरह से अपराध फल-फूल रहा है उसे रोकने के लिए बहन कुमारी सुश्री मायावती बहुत जरूरी है क्योंकि जब बहन जी की सरकार हुआ करती थी आरोपी अपराध करने से कांपते थे और उनकी जगह जेल हुआ करती थी लेकिन इस समय की सरकार में अपराधियों में कोई खौफ नहीं है अध्यक्ष ने बताया कि इस दुखद घड़ी में हम परिवार के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया मौके पर रुदल कुमार गौतम अजय कुमार अरविंद कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- के मास न्यूज जखनियां तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In