गाजीपुर 24 जनवरी, 2022 (सू0वि0)-माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (विधिक सहायता क्लीनिक) विनियम, 2011 के प्रकाश में तहसील स्तर पर विधिक सहायता क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। तहसील स्तर विधिक सहायता क्लीनिक सभी नागरिकों को न्याय पाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेंगें, जिसमें विधिक सहायता क्लीनिक ऐसे स्थानों पर स्थापित किये जाएंगे। जहां उस क्षेत्र के व्यक्ति सहजता से पहंुच सके। विधिक सहायता क्लीनिक एकल खिड़की की तरह कार्य करेंगे, जो विधिक सलाह के साथ-साथ आमजन को सरकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त करने में भी मदद करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट—के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
In