आकाशी बिजली गिरने से एक की मौत

0
38

गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक थाना शादियाबाद अंतर्गत सुरहुरपुर गांव जोलहटा में बिजली से एक की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल किशोर सुरज (10)पुत्र बिरजू राजभर की मृत्यु हो गई वहीं शिवजी राजभर (23) पुत्र नखङू राजभर बुरी तरह घायल है जिसको परिवार के लोग उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए है जहां से उसे जिला अस्पताल
रेफर कर दिया गया सूरज तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है

अर्जुन पत्रकार
के मास न्यूज़ सदर गाजीपुर

In