सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, पंपलेट के माध्यम से चुनावी प्रचार प्रसार हेतु लेने पड़ेंगे अनुमति

0
287

गाजीपुर 21 जनवरी, 2022 (सू0वि0)- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि जनपद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए जैसे ऑडियो, वीडियो, स्लाइड या सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले जाने वाले मैसेज, पंपलेट आदि का प्रचार प्रसार करने से पूर्व एमसीएमसी/जिला सूचना कार्यालय से अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रचार प्रसार के लिए अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी एमसीएमसी/ जिला सूचना कार्यालय कचहरी रोड नगर पालिका भवन गाजीपुर से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में यदि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति के इलेक्ट्रॉनिक संशाधनो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिसके जिम्मेदार संबंधित प्रत्याशी स्वयं होंगे।
……………………..
के मास न्यूज
कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार

In