टिसौरा/गाजीपुर जिला के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र टिसौरा पर वर्ष 2020-21 से 2021-22 तक खरीफ एवं रबी/जायद के उत्पादित बीजों के छानस की नीलामी दिनांक 12.07.2022 को अपरान्ह 12.00 बजे से कि जायेगी। यह सुचना जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर ने देते हुए कहा कि नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति को नगद रूप में रू0 10,000 ( दस हजार रूपये मात्र ) अग्रिम जमा करना होगा। जिसमें बीज की प्रजाति गेहूॅ छानस, सरसों, अरहर एवं धान छानस है। नीलामी की बोली अधोमानक बीज एवं छानस प्रति कुन्तल की दर से बोली जायेगी . जिस व्यक्ति के पक्ष में नीलामी की अधिकतम दर समाप्त होगी , उसे तत्काल स्टाक के कुल मूल्य 1/4 जमा करना होगा तथा व्यापर कर एवं मण्डी शुल्क नियमानुसार प्रचलित दर पर अलग से देय होगा। नीलामी की कार्यवाही गठित कमेटी के समक्ष होगी। समस्त स्टाक किसी भी कार्य दिवस में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र टिसौरा, गाजीपुर पर देखा जा सकता है। नीलामी की अधिकतम दर की स्वीकृति सक्षम अधिकारी के दिये जाने पर तीन दिन के भीतर पूर्ण मूल्य जमा करने पर सामान दिया जायेगा, पूर्व में जमा की गयी धनराशि समायोजित कर ली जायेगी। समस्त स्टाक तीन दिन के भीतर उठाना आवश्यक होगा। अन्यथा जमा की गयी धनराशि जब्त कर ली जायेगी। नीलामी की कार्यवाही पूर्ण अथवा आंशिक करने का पूर्ण अधिकार बिना कारण बताये अधोहस्ताक्षरी को होगा।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर