पुलिस अधीक्षक ने चौंकी पर तैनात सभी पुलिस कर्मीयों किया लाइन हाजिर

0
100

रजागंज/ गाजीपुर जिला के रजागंज पुलिस चौकी पर दिनांक 12/07/22 को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा की गई औचक रात्रि चेकिंग के दौरान ठीक से वाहनों की चेकिंग न किए जाने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करते हुए पाये जाने पर रजागंज चौकी पर नियुक्त सभी आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In