उकरावं/गाजीपुर जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत उकरावं ग्राम वासियों द्वारा आज हवलदार दुर्गा प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया गया। आपको बताते चलें कि हवलदार दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र रामाधार यादव ग्राम व पोस्ट उकरावं, थाना – बहरियाबाद, तहसील – जखनियां, जिला – गाजीपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने 06 जनवरी 1999 में फौज के 21 कुमाऊँ रेजीमेंट में ड्यूटी ज्वाइन किया और 24 साल तक बड़ी ही इमानदारी से सेवा की तथा दिनांक 2 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए। अपने पैतृक गांव में पहुंचते ही ग्राम वासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
भैयालाल यादव
पत्रकार के मास न्यूज, सादात ब्लाक
In