रोड के किनारे खड़े हो कर सामान उतारते डीसीएम को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

0
90

मनिहारी/गाजीपुर जिला के जंगीपुर थाना अंतर्गत रंजीतपुर गांव के पास खड़ी डीसीएम को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर जिसमें एक की हुई मौत दूसरा घायल। लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 7:30 बजे हुई। जिसमें गाजीपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार रोशन S/O केशो सिंह निवासी नियाव उम्र लगभग 32 वर्ष रंजीत के पास रोड के किनारे खड़ी होकर माल उतार रहे डीसीएम के पास पहुंचे, हंसराजपुर की तरफ से बोलरो गाड़ी आ गई। और रोशनी की चकाचौध की वजह से मोटरसाइकिल सवार खड़ी डीसीएम गाड़ी में जा टकराया जिससे गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

पत्रकार – शशिकांत, मनिहारी

In