आजमगढ़ :-निजामाबाद थाना क्षेत्र में स्थित फरिहा मार्केट से 2 किलोमीटर दूर सरायमीर रोड के किनारे लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति ट्रक से मारकर क्षतिग्रस्त किए जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में फूटा गुस्सा जिससे रोड खचा खच जनसंख्या से भर गया वहीं पर कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज पहुंच गए और लोगों को समझाने लगे जिससे आश्वासन दिया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव जी की मूर्ति को छतिग्रस्त हुई है अथवा उसका निर्माण तुरंत होगा जिससे सभी लोग माने वहीं पर पहुंचे बीएसपी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष जी पहुंचे और तुरंत उस मूर्ति को देख कर चौकी इंचार्ज को अवगत कराया और कहां यह मूर्ति 24 घंटे के अंदर अंदर लग जानी चाहिए और वही फारिहा ग्राम सभा की कॉमेडी के लोग एकजुट होकर क्षतिग्रस्त मूर्ति को बनवाने को कहा ।
उपस्थित फरिहा क्षेत्र के सभी पत्रकार भाइयों ने पहुंचा उपस्थित तहसील उपाध्यक्ष अशोक बौद्ध जी मनोज जिला मीडिया प्रभारी मनोज बौद्ध जी सदर मीडिया प्रभारी राज हिंद आर्या जी और प्रिया के व्यवस्थापक जयप्रकाश बौद्ध जी और सभी ग्रामीणों फरिहा कमेटी के अखिलेश बौद्ध जी फरिया के पूर्व प्रधान चंद्रभान जी और उपस्थित भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जी भी मौजूद उपस्थित रहे।