नाले में जल्कुंभी भरने से पानी निकलने में हो रही है दिक्कत जनजीवन अस्त-व्यस्त

0
174

Sultanpur/अखंड नगर क्षेत्र के सड़सिया तालाब से निकलने वाले नाले में जलकुंभी भरने से तथा भारी बारिश होने धान की फसल नष्ट हो रही है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
सड़सिया तालाब से निकलकर पानी कनाही के तालाब में जाता हैं वहाँ से मज्हुई नदी मे पानी गिरता है
सड़सिया ताल में दसउपुर, लोरपुर, महमूद नगर , आदि गावों का पानी आता है और उसी तालाब से निकलने वाला नाला बनगवांडीह, कसैला गाव से होकर बहता है जिसमे जल कुंभी अधिक मात्रा में भरा है भारी बारिश होने से पानी नही निकल पा रहा है जिससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है और नाले के किनारे बसे लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In