जौनपुर:सुईथाकला :-थाना सरपतहां क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर (समसीपुर) पोस्ट पट्टीनारेंद्रपुर जौनपुर में एक परिवार की पीड़ा सहन से बाहर तब हो गई जब उसके ही घर में किसी और ने अपना कब्जा जमा लिया। बताते हैं कि उक्त गांव में पीड़िता परिवार का अपने घर टीनसेट में गुजर बसर कर रही थी। जिसका पीड़िता का कहना है कि वह उसका बैनामा लिखित है लेकिन विपक्षी के द्वारा जबरजस्ती पीड़िता को घर से बाहर करके कब्जा जमा लिया गया पीड़िता घर से बेघर है, नही हो रही कहीं सुनवाई।
ग्राम मोहम्मदपुर(समसीपुर) पोस्ट पट्टीनारेंद्रपुर जौनपुर की घटना सूचना के अनुसार अनीता पत्नी अभिषेक प्रजापति, जिनके पति की मानसिक हालात ठीक नही है तथा अनीता के ससुर भी हार्ट के मरीज हैं। पीड़िता परिवार का कहना है कि वह अराजी नंबर १३६ में उसका बैनामा है जो कि पहले से टीनसेट छप्पर सहित बैनामा हुआ था उसी में पीड़िता अपना गुजारा कर रही थी लेकिन विपक्षी अनिल पुत्र स्व०बाबूराम गांव का गोलबंद सरकस किस्म के ब्यक्ति हैं जो गोलबंद होकर जबरजस्ती टीनसेट छप्पर व जमीन कब्जा करके पीड़ित को घर से बाहर कर दिया और अपना रख रखाव कर लिया। पीड़िता ने थाने पर सूचना दिया तो पुलिस ने 13/06/2020 को विपक्षी अनिल पुत्र स्व०बाबूराम को धारा 151, शान्तिभंग में चालान कर दिया। फिर भी विपक्षी का सरकसी बढ़ती गई। परन्तु पीड़िता का विपक्षी से तंग आकर अपनी पीड़ा को लेकर उच्च अधिकारियों के दरवाजे का चक्कर काटती रही । लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिला।