जौनपुर /खेतासराय:- खुटहन मार्ग पर स्थित दो मनबढ़ दुकानदार कई दिनों से लॉक डाउन के बावजूद प्रशासन को अनदेखी कर अपने दुकान जो पुलिस बूथ से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है नित्य की भांति आज भी खोल कर बैठे थे शिकायत मिलने पर खेतासराय पुलिस एक्शन लेते हुए जी रेडियोज के संचालक डम्पी पुत्र गोबिंद सेठ
व फैज़ान मोबाइल सेंटर के संचालक फकरुद्दीन पुत्र मो जावेद को खेताससराय पुलिस फोर्स ने इन लोगो को गिरफ्तार कर लिया सूत्रों के अनुसार यह लोग लॉक डाउन के दरम्यान कई दिनों से दुकान खोल रहे थे।।