सड़क दुर्घटना में धायल महिला की मौत बेटी रेफर

0
126

चन्दवक क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्कुटी सवार पति पत्नी के साथ दुध मुह बच्ची को रोडवेज बस ने रौद दिया जिसमें आजमगढ़ जिला के कँजहित बाजार निवासी 20 वर्षीय रोहित गुप्ता बेटी श्रद्धा बुरी तरह से धायल हो गये वही पत्नी 28 वर्षीय सोनी की दर्दनाक मौत हो गई ज्ञात हो कि रोहित वाराणसी के अजगरा बाजार अपनी बहन के घर से जा रहा था कि बजरंग नगर बाजार में आजमगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज की चपेट में आने से उक्त घटना घटी सुचना पर पहुचीं पुलिस शव के साथ चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रहीं हैं