चंदवक थाना क्षेत्र गांधी पार्क में डोभी युवा शक्ति मंच के तत्वाधान में परम सम्माननीय पद्मश्री देशभक्त महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सदस्य भारतीय संविधान सभा डॉक्टर रत्नप्पा कुम्भार जी की 112 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंच के अध्यक्ष युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर रत्नप्पा जी के चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किया। मंच के माध्यम से समाजसेवी संदीप प्रजापति ने डॉ रत्नप्पा जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के सर्वांगीण विकास संगठन संगठनात्मक एकता और एकजुटता पर विचार करते हुए समाज के अस्तित्व का संदेश दिया। संदीप जी ने प्रजापति समाज के उत्थान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि उनका एक सूत्रीय मंतव्य है कि हमारा समाज एकजुट हो। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संदीप जी ने समस्त सजातीय बंधुओं के साथ जय रत्नप्पा का उद्घोष भी किया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश प्रजापति एवं मंच के संयोजक बबलू पाल जी ने किया।
कार्यक्रम में महेंद्र प्रजापति,लालजी कैलाश,रवि, मनोज, बहादुर,राजीव, के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता चन्दवक जौनपुर
पद्मश्री रत्नप्पा कुम्भार की जयंती मनाई गई
In