हिन्दू युवावाहिनी एवं युवा शक्ति मंच द्वारा मनाया गया पर्यावरण दिवस

0
47

चन्दवक/ जौनपुर :-थाना क्षेत्र चंदवक अंतर्गत डोभी युवा शक्ति मंच के संयोजक बबलू पाल एवं

अध्यक्ष युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति ने क्षेत्र के बहुचर्चित भव्य श्री की राम तपोस्थली परिसर में हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी का अवतरण दिवस मनाया। संदीप प्रजापति ने हवन पूजन कर पूज्य महाराज जी के दीर्घायु होने की मंगल कामना भी किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर आज ही के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व एवं उद्देश्य को सार्थक बनाने हेतु संदीप प्रजापति ने वृक्षारोपण का भी कार्य किया। अपने वक्तव्य के माध्यम से संदीप प्रजापति ने पूज्य महाराज जी को उनके अवतरण दिवस पर बधाई देते हुए समस्त देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से वृक्ष लगाने एवं उनका संरक्षण करने हेतु अपील भी किया।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In