नौगढ़ तहसील में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

0
119

नौगढ(चंदौली) जनपद के नौगढ़ ब्लाक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जनपद चंदौली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस जिसमें उप जिला अधिकारी नौगढ़, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव नौगढ़, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ ,चिकित्सा अधिकारी नौगढ़ , वन विभाग अधिकारी व सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गणों की उपस्थिति में 50 फरियादियों ने अपनी समस्या को लेकर फरियाद लगाई जिसमें से 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के विषय में मुख्य विकास अधिकारी ने अति शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को सूचित करते हुए बताया कि सभी प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर समस्या का निदान करें जिससे प्रार्थी की समस्याओं का निदान किया जा सके। यदि अधिकारियों के द्वारा हीला हवाली की गई तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वामन के विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर उन्हें तलब किया जाएगा।

इन प्रार्थना पत्रों में ज्यादातर प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, बिजली विभाग, प्रशासनिक विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा वन विभाग से प्रार्थना पत्र पड़े जिसे मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इन प्रार्थना पत्र को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण कर दिया जाएगा

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In