जौनपुर/माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पंजाब दौरे पर की सुरक्षा में हुई भारी चूक के बाद भाजपा पीएम की लंबी उम्र के लिए आज पूरे देशभर में पूजा-अर्चना कर रही है। तो वहीं शुक्रवार को।क्षेत्र शाहगंज नगर स्थित प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण महादेव मंदिर में भाजपा के नेता रूपेश कुमार जायसवाल ने विशेष रूप से पूरी तैयारी के साथ हवन महा मृत्युन्जय का जाप कराया। पंजाब के दौरे में माननीय पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक के बाद शुभचिंतकों की चिंता बढ़ गई उनके चहेतों के द्वारा उनकी लम्बी आयु की कामना के लिए हवन व पूजा पाठ किया गया। बीजेपी नेताओं और पंडितों द्वारा किये गए इस हवन अनुष्ठान में विशेष आहुतियां दी गई उक्त अवसर पर अभिषेक सिंह संस्कार भारती के मंत्री अमित जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। बड़े विश्वास के साथ सारे काम को पूरा किया।
संवाददाता विनोद कुमार