सोशल मीडिया पर साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय,आम जनता को बना रहे ठगी का शिकार

0
125

जौनपुर/खुटहन – फेसबुक इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर इस समय साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले साइबर ठगों का गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया वर्तमान समय में साइबर ठगों का हब बन चुका है और साइबर ठगी करने वाले चोर आम जनमानस को गुमराह करके ठगी का शिकार बना रहे हैं।इन दिनों फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर ,इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगों द्वारा आम जनता को बड़ी धोखाधड़ी का शिकार बनाकर उनका आर्थिक शोषण करने खेल व्यापक स्तर पर हो रहा है। तमाम प्रकार के प्रलोभन , तथा अन्य विभिन्न तरीकों से आम जनता को लूटने का कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा है जिससे आम जनमानस साइबर अपराध की ठगी का शिकार होने से बच नहीं पा रहा है ऐसा ही एक मामला खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गभीरन निवासी पप्पू पुत्र रामचंद्र का मामला सामने आया है जिसमें विगत दिनांक 8/12/ 2021 को उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पैसे काटे जाने का मैसेज मिला तो वह घबरा गए l पप्पू पुत्र राम चंदन को जब यह पता चला 6 बार में उसके खाते से ₹22000 की धनराशि फोन पे के माध्यम से काट लिए गए हैं तो घटना की जानकारी बैंक में दीl यूनियन बैंक में कार्यरत मैनेजर अपने खाते का विवरण निकाल कर खाते कॉल होल्ड कर बताया कि यह साइबर क्राइम का मामला और इसकी जानकारी जल्द से जल्द थाने पर दर्ज कराइएl घटना की संपूर्ण जानकारी थाना खुटहन में दर्ज कराने पर पुलिस प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि वह बैंक जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एफ आई आर दर्ज किया जायेगाl

सब ब्यूरो चीफ/ हीरामणि गौतम की एक रिपोर्ट

In