यूपी के जौनपुर जिला में बीते दो दिनो से शीतलहर व कोहरा का बढा़ का प्रकोप

0
145

शाहगंज /जौनपुर – जिला मे बीते दो दिनो से शीतलहर का बढ़ा प्रकोप किसानों को बढ़ी चिन्ता एक तरफ जहां गेहू की फसल के लिए लाभदायक तो सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए चिंता का विषय क्यो की कोहरे और शीतलहर के कारण गोभी, आलू जैसी आदि फसलो को लेकर किसानों की चिन्ता का विषय है । तो वहीँ राहगीरों के लिए भी धुन्ध के कारण आये जाने में जहाँ समस्या हो रही तो वही दुर्घटना भी देखने को मिल रही है तो वही अभी तक जिले में अलाव को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यवस्था नही की गई है। पत्रकार परमानन्द जैसल

In