गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत का माहौल, प्रधान पद पूर्व प्रत्याशी को लगी गोली

0
93

जौनपुर / मड़ियाहूँ। जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोकलपुर के बाबागंज गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गया पूरा गांव । जिससे गांव में दहशत का माहौल आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मोकलपुर ग्राम सभा से प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी रह चुके विनोद कुमार यादव को दाहिने सीने पर लगी गोली मौके और मौके पर पहुंचे मड़ियाहूं कोतवाली के दो सिपाही सुखराज और दीपचंद जिन्होंने घायल व्यक्ती को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया l जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर कर दिया गया।मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के अनुसार विनोद कुमार यादव पुत्र रंग बहादुर यादव उम्र 38 वर्ष निवासी मोकलपुर पवारे का पूरा, और बघेल पुर सिकरारा थाना क्षेत्र के देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बंटी दोनों मोकलपुर बाबागंज के पास बैठकर शराब पिए l उसके बाद पैसे का लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गयाl जिस पर बघेलपुर निवासी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बंटी ने फायर कर दीl जिससे विनोद कुमार यादव के दाहिने सीने पर गोली लगती हुई बाहर निकल गईl सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाली के दो आरक्षी मौके पर पहुंचे और घायल विनोद कुमार यादव को प्रथम उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आएl जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर है मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के अनुसार तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है फिर भी टीम रवाना हो गई है गिरफ्तार करने के लिए मौके पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं प्रसाद उपाध्याय थाना प्रभारी मड़ियाहूं किशोर कुमार चौबे, एसएसआई घनश्याम शुक्ला के साथ मय फोर्स मौके पर उपस्थित रहे।

In