बन्दूक की नोक पर युवती से जेवरात व नकदी लूट कर बदमाश दिन दहाड़े हुए फरार

0
143

जौनपुर/खुटहन घटना खुटहन थाना क्षेत्र के मरहट गांव के नहर की पुलिया के पास दो बदमाशों ने बाइक सवार युवती को ओवरटेक कर असलहा दिखा कर मंगलसूत्र सहित नकदी लूट फरार हो गएl
आपको बता दें कि शनिवार को आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा गांव निवासी कमलेश गुप्ता जो कि अपने पत्नि के साथ दो दिन पूर्व अपनी सुसराल व्यापारी लालबहादुर मदेशिया (खुटहन कस्बा निवासी) के यहां आएं थे ,जो कि शनिवार की दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ बाईक से अपने घर गोड़हरा वापस लौट रहे थे , कि मरहट पुलिया के पास पहुंच तो पीछे से आ रहे दो नकबपोश बदमाशों ने सुनसान स्थान पाकर पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया आरोप है कि एक ने असलहा तान लिया और दूसरे ने किरन के गले से मंगलसूत्र सहित सोने की चेन खींच लिया तथा कमलेश के भी गले से चेन खींच कर जेब में रखे पर्स निकल लिए पीड़िता का आरोप है कि असलहे की नोक पर लूट कर लवायन गांव की तरफ फरार हो गए l जिसकी कुल मिलाकर अनुमानित कीमत लाख रुपए थीं गहने वा नकदी को लेकर लूटहोने के बाद सोर गुल होता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक इस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है लेकीन मामले की गहनता से जांच कर घटना वास्तविक हुईं तो आरोपियों को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा l
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In