फिर चला बाबा जी का बुलडोजर खाली हुई ग्राम सभा की जमीन

0
60

जौनपुर /खुटहन अवैध अतिक्रमण को लेकर बाबा का बुलडोजर इस वक्त अवैध जमीनों को खाली कराने में काफी तेजी से जुड़ गया है जैसा कि आए दिन कहीं ना कहीं सुनने व देखने को मिल ही जाता है ऐसा ही एक मामला जौनपुर जिले के खुटहन ब्लाक अन्तर्गत एक गांव में देखने को मिला आपको बता दें कि
31 मई पुलिस प्रशासन उप जिला अधिकारी शाहगंज के द्वारा ग्राम सभा की जमीन को बाबा का बुलडोजर से खाली कराया गया। जो राजस्व पुलिस प्रशासन को शिकायत मिली थी। कि शेखपुर अशरफपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया था। उक्त गांव निवासी सुमित्रा देवी पत्नी कन्हैयालाल ग्राम सभा के सुरक्षित खाते में 132 बी की बंजर खाते की जमीन में मकान बनाकर पूरे ग्राम सभा के पुश्तैनी पानी की निकासी को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। बंजर में ही गड्ढा है उसी में ही पूरे ग्राम सभा के नल का व बरसात का पानी जाता है। लगभग 20 वर्ष पहले ग्राम सभा प्रधान द्वारा सरकारी धन से नाली बनाया जा चुका है। पानी की निकासी व नाली को बंद करते हुए बंजर में मकान बनाया जा रहा है। बंजर खाते की ग्राम सभा के सुरक्षित खाते की जमीन में कर रहे अवैध कब्जे को तत्काल रोका जाए ताकि पूरे ग्राम सभा के पुश्तैनी पानी की निकासी बहाल हो सके राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन को शिकायत के बाद हल्का के लेखपाल ने 15 दिन पूर्व सूचना देकर जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था। लेकिन खाली ना होने पर राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन 15 दिन बीत जाने के बाद खाली नहीं हुआ तो जेसीबी से अतिक्रमण को खाली करा दिया गया । इस मौके पर अखिलेश कुमार गौतम, कन्हैया लाल ,मंटू राम, मिठाई लाल आदि समस्त गांव मौजूद रहेऔर बाबा के बुलडोजर की चर्चा में जुटे रहे l

In