बीती रात घर के अन्दर से अनाज ले उड़े चोर, चोरों का पता न चल सका

0
71

जौनपुर/घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव की है मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अरविन्द कुमार मास्टर जो लपरी गांव के निवासी हैंl बीती रात घर पर सभी परिवार के लोग बरामदे और कमरे सो रहे थे की बगल के कमरे में दरवाजा न होने के कारण अन्दर रखे अनाज से पांच बोरी चावल जो बीती रात चोर घर के अन्दर से चुरा ले गए l अरविन्द कुमार का कहना है कि सुबह जब कमरे के अन्दर किसी काम से गए तो देखा कि चावल की रखी बोरिया में से पांच बीरियो गायब थीं l घर के लोगो को गायब चावल की बोरियों के बारे में पूछ तो लोगों को जानकारी नहीं थी l काफ़ी पता करने के बाद भी पता नहीं चल पाया और ना ही चोरों का पता अभी तक लग पाया है l इस प्रकार की हुईं घटना से आस–पास के किसान अपने अनाज को लेकर चिन्तित हैl

ब्यूरो रिपोर्ट/ हीरा मणि गौतम

In