जखनीयाँ,जीवन रक्षक एम्बुलेंस ने मारा धक्का,युवक हुआ घायल

0
47

जखनीयाँ/गाजिपुर, शादियाबाद बाजार मे सादात के तरफ से आ रही एक तेज रफतार एम्बुलेंस ने एक लड़के को धक्का मार कर घायल कर दिया। शादियाबाद के सब्जी बिक्रेता शिव  सोनकर  का लड़का अपने घर से सब्जी कि दुकान पर जा रहा था की पीछे की तरफ से आ रही तेज रफतार एम्बुलेंस ने जोर से धक्का मार दिया जिससे लड़का काफी घायल हो गया।तथा घटना होते ही वहाँ पर लोगों की काफी संख्या मे भीड़  जुट गयी तथा एम्बुलेंस के चालक को पकड़ बंधक बना लिए ।तथा चालक से दवा का खर्चा की माग करने लगे ।तथा उसी एम्बुलेंस से घायल लड़के वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया ।एम्बुलेंस मऊ जिले के रोहित नर्सिग होम से चलती है ।जब चालक से घटना के बिषय मे पुछा गया की यह घटन कैसे हुआ तो उसने बतया की मैने गाड़ी का ब्रेक लिया और गाड़ी फिसली और धक्का लग गया ।लेकिन वहाँ पर मौजुद कुछ लोगों का कहना है कि हम लोगों को पहले चालक ने कहाँ हल्की नीद  कि झपकी में आ गया था, जिससे घटना हो गयी ।फिलहाल खबर लिखने तक लड़के कि हालत नाजुक थी।
ब्युरों रिपोर्ट—शिवलोचन जखनीयाँ तहसील संवाददाता ग़ाज़ीपुर