फरीदाबाद/बदरपुर बॉर्डर ट्रैफिक पुलिस एएसआई कुमरपाल zonal officer 18 व एएसआई सुभाष, कांस्टेबल सुनील व होमगार्ड सतीश ने एक जेब कतरे को पकड़ा. सुभाष आजाद नगर बल्लभगढ़ की जेब काटकर ₹50000 रुपए निकालें निकालने वाला गोविंद गांव दौलतपुर जिला गन्नौर यूपी का रहने वाला है जिसकी जेब से पैसे निकले थे सुभाष उसने ट्रैफिक पुलिस वालों का धन्यवाद किया
फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस ऐसे ही कारनामे करती रही है करती रहेगी