नौगढ़ ब्लाक मे ग्राम प्रधान और सीकेट्री की बैठक में ग्राम प्रधानों  को कराया गया उनके जिम्मेदारियों का एहसास

0
254

चंदौली जिला के नौगढ तहसील क्षेत्र के नौगढ ब्लॉक मे वीडियो श्री सुदामा यादव द्वारा की गई बैठक में वर्तमान ग्राम प्रधान को बताया गया कि आप अपने सचिव से मिलकर अपने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पिछले साल 581 और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 401 नई आवास आई और 20 आवाज उनके लिए आई थी जिनका घर बाढ़ से ग्रसित हो गया था और वीडियो सर ने बताया कि जो लाभार्थी अपना आवास न बनवाएं उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी पिछले साल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जो भी कार्य अधूरा है जैसे छत डालना रंगाई पोताई आदि की पूर्ति करने को भी कहा गया और जो लाभार्थी अपने आवास कुछ पैसा खर्च कर दिया है उसको मनरेगा में काम करके या अन्य कहीं से आवास को पूरा करने को कहा गया मुख्यमंत्री मुसहर आवास योजना में ग्राम प्रधान की लापरवाही को देखते हुए बताया गया कि जिस गांव में आवास पूरा हो गया है उस गांव में आवास ज्यादा से ज्यादा दिया जाएगा और वीडियो श्री सुदामा यादव ने उन सभी प्रधानों को कार्य दिया जाता है जनता तक पहुंचाने की ना की अपना जेब भरने के लिए और जो मजदूर मनरेगा में कार्य करेंगे उतना ही काम के साथ पैसा भी आता है इसके साथ साथ गांव में बना पंचायत भवन की मरम्मत और उसमें फर्नीचर कंप्यूटर लगाने की घोषणा की वीडियो सुदामा यादव ने के मांस न्यूज़ को बताया कि अमदहा चरनपुर मे 4 आवाज मे एक ही पूरा है और मझगावा 7 आवास मे 2 पुरा बजरडीहा मे 23 आवास देवरी कला मैं 12 आवास आई लेकिन एक भी पूरा नहीं है बरवाडीह 9मे से 3 पुरा पिपराही 8 मे से 3 पूरा माझगाई मे15 पुराना 6नया विशेषरपुर मे 4 बोझ मे 6 देउरा मे 16 आदि आवासों की संख्या है जिसे प्रधानो को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया

In