मुड़िला/ कादीपुर
सरपतहां थाना अंतर्गत ग्राम सभा अवामा कलां की जहां पर दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को सायं लगभग 5 बजे एक दसवीं का छात्र अंकुर पुत्र दंगल जो पट्टीनरेंद्रपुर से कोचिंग करके घर वापस आ रहा था तो कुछ असमाजिक अराजकतत्वों द्वारा बेरहमी से पीटा गया लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंकुर को मारने वालों में शिवम दुबे पुत्र अज्ञात , निशांत दुबे पुत्र अज्ञात, नैतिक पाण्डेय जो ग्राम सभा भटौली के थे , वे लोग मोटर साइकिल पर जबरजस्ती बैठा कर पट्टीनरेंद्रपुर इंटर कॉलेज के पीछे ले जाकर बेरहमी से पीटा और जाति सूचक गाली देते हुए ।और बोले कि अगर कोई कानूनी करवाई की तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को मार दूंगा ऐसी धमकी देते हुए भाग गए। खबर लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In












