जय बाबा स्पोर्टिंग क्लब मद्धपुर अम्बेडकर नगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में कटाई चवर ने सजनी को बुरी तरह से हराया

0
0

चैनपुर अम्बेडकर नगर फ़ाइनल मैच सजनी व कटाई चवर के बीच खेला गया। जिसमें कटाई चवर के बल्लेबाजो ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोये 8 वे ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। यह मैच निर्धारित 15 ओवर का खेला जा रहा था। मैन ऑफ द सीरीज़ रेंजर साइकिल सजनी के विस्फोटक बल्लेबाज हाफिज रायत ने अपने नाम की। वहीं पर विजेता टीम के कप्तान को मैन आफ द मैच मोबाइल फोन व 6 हजार रुपये दिया गया। इस मैच में क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिये आये भारतीय जनता पार्टी के जुझारू नेता केशरीनंदन त्रिपाठी ने क्रिकेट के महत्व को विस्तार से बताये तथा वहीं पर खिलाड़ियों को भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ युवा नेता दीपक शुक्ला ने क्रिकेट की बारीकियों का बखान किये। विजेता टीम कटाई चवर के मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ी ने अपने अनुभव साझा किये। इस मैच के आयोजक भाजपा नेता जिला संयोजक शम्भू नाथ पाठक व हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाठक रहे। मैन ऑफ द सीरीज़ रेंजर साइकिल का सहयोग काजल किराना स्टोर के राजेश पाण्डेय उर्फ (बाली पाण्डेय) ने किया। इस मौके पर सर्वेश पाठक छात्र नेता BBD लखनऊ, अम्पायर अभिषेक, सोनू, सुनील , कमेंटेटर डॉ उमेश चौहान, प्रदीप विश्वकर्मा, शशिकांत शुक्ला, मनोज उपाध्याय, बी डी सी सकरा दक्षिण डब्ल्यू चौबे, भावी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी किशुनदासपुर आनन्द मिश्रा, आदि लोगों ने सहयोग किया। तथा केमास न्यूज़ अम्बेडकर नगर के ब्यूरो चीफ इसरार अहमद को सम्मानित किया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें