नलकूप पर सो रहे युवक की फावड़ा मारकर हत्या

0
112

घटनास्थल से मिली शराब की खाली बोतल सीसी और गिलास
कौशाम्बी मंझनपुर सर्किल क्षेत्र के कौशांबी थाना अंतर्गत सिंघवल गांव के मजरा आरखा के पास नलकूप में सो रहे एक युवक की फावड़े से हमला कर आधी रात को हत्या कर दी गई है मामले की जानकारी परिजनों को सुबह हुई है हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी समेत थाना पुलिस भारी फोर्स कर साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है लेकिन ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को लाश पोस्टमार्टम को ले जाने से रोक रहे थे पुलिस अधीक्षक के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम को लाश जाने दिया है पुलिस हत्यारों की तलाश में लगी है घटनास्थल से शराब की खाली बोतल सीसी और तीन गिलास मिले हैं जिनसे आशंका है कि मृतक और हत्यारों के बीच पहले से पहचान रही होगी और शराब पिलाकर युवक की हत्या की गई होगी

घटनाक्रम के मुताबिक कौशांबी थाना क्षेत्र के सिंघवल गांव निवासी प्रमोद कुमार पांडेय उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र सत्यदेव पांडेय इसी गांव के मजरा अरखा के पास लगे परिजनों के नलकूप में कई दिनों से सोने जाते हैं रात को प्रमोद पांडेय नलकूप में रहते थे शनिवार की सुबह जब प्रमोद किसी को दिखाई नहीं पड़े तो लोग उन्हें नलकूप के कमरे में देखने गए तो देखा कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और खून से लथपथ जमीन पर उनकी लाश पड़ी है मौके पर शराब की खाली बोतल सीसी और 3 गिलास पड़े थे खून से सना ईटा फावड़ा भी मौके पर पड़ा हुआ था घटनास्थल देखने से प्रतीत हो रहा था कि फावड़ा मारकर उनकी हत्या की गई है

भीड़ के बीच लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक बाइक से प्रमोद पांडेय के साथ दो अन्य लोग चंपाहा बाजार शराब लेने गए थे उन दो लोगों को ग्रामीण पहचान रहे हैं और पुलिस को उनके बारे में ग्रामीणों ने बताया भी है प्रमोद पांडेय की हत्या को पुलिस पारिवारिक विवाद मान रही है जिस समय प्रमोद के परिजन पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे तो उस समय एक पुलिस अधिकारी की संवेदना इस कदर मर गई थी उसने जिस घर में हत्या उसके परिजनों से आक्रोशित होकर यह कह डाला कि गड़ा मुर्दा उखाड़ने नही आया हूं मृतक परिवार पर संवेदना व्यक्त करने के बजाए पुलिस मृतक के परिजनों पर ही रौब गाँठते दिखाती नजर आई है
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज़ कौशाम्बी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + six =