20 वर्षीय युवती का धारदार हथियार से काटा गला

0
157

सुल्तानपुर चांदा/शनिवार दोपहर के समय एक युवक ने एकाएक धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गयी ।स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सजनपुर राजपुर में एक युवक ने गांव की ही युवती रानी निषाद पुत्री जितेंद्र निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया । लोगों की माने तो रानी निषाद खेत में जानवरो के लिए हरा चारा काटने गयी थी तभी घात लगाकर बैठे गांव के ही युवक छोटू निषाद पुत्र दयाराम निषाद द्वारा धारदार हथियार से गले पर प्रहार कर दिया। जिससे युवती चीखते चिल्लाते घर पहुची तो परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा इलाज के लिए भर्ती कराया। जहा पर डॉक्टर ने हालत गम्भीर होने की दशा में जिला मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। मामले की सूचना होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा जय प्रकाश सिंह घटना स्थल पहुच कर जायजा लिया व अपराधी को धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया।तथा इस मामले का पता लगाने में जांच टीम जुट गयी ।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty − 6 =