मऊ
टेबल ग्लोबल इंडिया निमोशन चेन्नई की (बजाज एलियांज एवं रिलायंस) कंपनी ने विकलांगों को किया 30 इलेक्ट्रिक तीन पहिया मोटरसाइकिल वितरण किया।
जनपद मऊ उत्सव मैरिज हॉल भुजौटी सिविल लाइन डाणी चट्टी दुर्गेश कुमार मोहल्ला पत्तमपुरा, राम अवध राम चेलाराम का पुरा संदीप सोनकर दोस्तपुरा विकासखंड (कोपागंज), महेंद्र प्रसाद टेलर ताजोपुर अमरबाणी कोट (विकास खंड परदहा) और, मुहम्मदाबाद के और विकलांग लाभार्थीयो ने निमोशन कंपनी को और सहायता करने वाले लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और यह भी बताया हम लोग सोच नहीं सकते थे कि हम लोग ऐसे चल पाएंगे बहुत हम लोग आनंदित है कि अब हम लोग मनचाहा जगह पर जा सकते हैं और अपने काम धंधे को और अपनी जीवका पार्जन के लिए कोई भी धंधा या रोजगार करने में तथा आने-जाने में तकलीफ नहीं होगा पहले हम लोगों को समस्या झेलनी पड़ती थी पर आज समस्या खत्म हो गई और निमोशन कंपनी और मानव सेवा धर्म की सराहना करते हुए आगे चल पड़े
के मास न्यूज़ सब ब्यूरो मऊ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट