- कादीपुर/सुलतानपुर जिले के तहसील कादीपुर में चीनी मिल के पास मान्यवर साहब कांशी राम जी की 89वीं जयंती समारोह आज दिनांक 15/03/2023 को बड़े ही धूम धाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। बसपा कार्यकर्ता एवं समाज सेवियों के इस समारोह आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कांशी राम साहब के कार्यों और उनके विचारों को लोगों को बताया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयाराम टेलर (वरिष्ठ समाज सेवी) मुख्य अतिथि के रूप में हरीराम बनवासी (बनवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष उ०प्र०) एवं संचालक के रूप में कार्य कर रहे गया प्रसाद बौद्धाचार्य के द्वारा इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। जिसमें गंगाराम, भगौती प्रसाद, अजय नागवंशी, प्रेमचन्द्र, ठाकुरदीन वर्मा, वंशराम निषाद, श्याम लाल अकेला आदि लोगो ने कांशी राम साहब के विचारों का संबोधन किया जिसमें उनको गरीबों, मजलूमों, पिछड़े लोगों का मसीहा बताया। जिसमें हरीलाल कोटेदार, सभाराज, अखिलेश कुमार, सुरेश चन्द्र, रमेश कुमार, सुखदेव क्रांतिकारी, राम नैन मौर्य, राम केवल, कौशल कुमार, सुग्रीव हमीदपुर, चौथी राम, राम पियारे (से०नि० कानूनगो) राम पाल, राम करन, विमल कुमार, युधिष्ठिर कुमार, रणजीत टाईगर, नीरज कुमार ( मिशनरी गायक एंड पार्टी) आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ़। जिसमें लोगों ने कांशी राम साहब को मालाफूल एवं पुष्प अर्पित किये और उनको सोती कौम को जगाने वाले बहुजन नायक एवं उनके संघर्षों को याद करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया। उसके बाद मृष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुलतानपुर
In