महिलाओं के साथ हुआ बहुत बड़ा फ्राड

0
42

अखंड नगर/ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में अपोलो माइक्रो फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर गाँव की महिलाओं को बहला फुसला कर अपनी कंपनी से ऋण दिलाने का वादा करके लगभग 15 से 20 महिलाओं से 2000 रु.लेकर भाग गया। गाँव की महिलाओं में सभी ने नकद रुपये दिया। तथा एक औरत ने एक हजार रुपये नकद तथा एक हजार आनलाइन पेमेंट किया है।जिस नं० पर आनलाइन पेमेंट किया गया है। उस नं०को दूबारा स्कैन करने पर दो नाम बता रहा है।पर कुछ महिलाओं ने उसका नाम संतोष कुमार पिता हरिनाथ प्रसाद ग्राम सोहिलापुर जिला गाजीपुर का निवासी बताया है। जिसका आ.न. 3602 3642 1847 मो.8090397880 है।

 

के मास न्यूज पवनेश कुमार पत्रकार अखंड नगर

In