खेतासराय /जौनपुर
खेतासराय थाना के अंतर्गत चकमारूकपुर (मनेछा) गांव निवासी लालमन बिंद आयु 36 घटना लगभग समय 5:00 लालमन बिंद अपने घर से बाजार आ रहे थे रोड पर फोर व्हीलर गाड़ी आमने सामने टक्कर से लालमन की दर्दनाक हुई मौत हो गई इनके चार बच्चे थे दो बेटा दो बेटी बड़ा लड़का लगभग 10 साल के था इन बच्चों को पिता की साया ऊपर से उठ गया उनके घर परिवार रो-रोकर हुए बेहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर पंचनामा बनवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट
In